Search

बोकारो : कसमार में कार और ऑटो में जोरदार टक्कर, ऑटो चालक की मौत

Bokaro : कसमार थाना क्षेत्र के दांतू में एनएच 23 पर रविवार की सुबह एक ऑटो और जाइलो कार के बीच सीधी भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में ऑटो चालक बीना तांती (30 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक का शव ऑटो में ही चिपक गया था. मौके पर पहुंची कसमार थाना पुलिस ने ऑटो को गैस कटर से काटकर शव को निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि कार मालिक और चालक की खोज की जा रही है. मृतक बीना तांती बिहार के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड का रहनेवाला था. वह चन्द्रपुरा में रहकर परिवार चलाता था. बताया जाता है कि बीना अहले सुबह सवारी लेकर पेटरवार गया था. लौटने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गया. वह 5 माह से ऑटो चला रहा था. इससे ट्रेनों में पानी बेचकर परिवार की जीविका चलाता था. उसके घर में पत्नी सरस्वती तांती, दो बेटी और दो बेटा हैं. यह भी पढ़ें : JPSC">https://lagatar.in/jpsc-after-chatra-question-paper-leaked-in-jamtara-answer-sheets-are-being-filled-openly-outside-centre-video-viral/">JPSC

: चतरा के बाद जामताड़ा में प्रश्न पत्र लीक, केंद्र के बाहर खुलेआम भरवाये जा रहे उत्तर पुस्तिका, वीडियो वायरल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp