Bokaro : वरिष्ठ भाजपा नेता और हजारीबाग के पूर्व सांसद यदुनाथ पांडये ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. हेमंत सोरेन की सरकार तुष्टिकरण की राजनीति बंद करे. यदुनाथ पांडेय ने यह बातें रविवार को बोकारो परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं. उन्होंने लोगों को रामनवमी, सरहुल, चैती छठ व ईद की शुभकामनाएं दीं. केंद्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की. कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान, स्वनिधि व पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. देश की जनता मोदी सरकार से संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में बेटियों के साथ अत्याचार, रेप, व्यापारियों से रंगदारी मांगने व हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं. हेमंत सरकार को चेतावनी देते कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति और जनता को ठगना बंद करो, नहीं तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा. राज्य की राजधानी रांची में भाजपा कार्यकर्ता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. अगले दिन अपराधियों ने जूता कारोबारी की गला रेतकर हत्या कर दी, लेकिन सरकार चुप है. पुलिस अवैध वसूली में व्यस्त है. हिंदुओं के पर्व पर हजारीबाग में विशेष समुदाय द्वारा पथराव होता है, परन्तु सरकार मौन साधे हुए है. दरअसल, हेमंत सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है. यह राज्य और यहां की जनता के लिए ठीक नहीं है. मौके पर भजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की मंत्री अर्चना सिंह, मुकुल ओझा सहित अन्य उपस्थित रहे. यह भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-reached-katra-to-visit-mata-vaishno-devi-walked-14-kilometers/">राहुल
गांधी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने कटरा पहुंचे, 14 किलोमीटर पैदल चले
बोकारो : तुष्टिकरण की राजनीति बंद करे हेमंत सरकार- यदुनाथ पांडेय

Leave a Comment