Search

बोकारो : ठेका मजदूरों का शोषण नहीं होने देगी एचएमएस

Bokaro : बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक-ओवन में क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) से संबद्ध ठेका मजदूर प्रकोष्ठ की बैठक मो. जुम्मन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ठेका मजदूरों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार तथा शोषण के खिलाफ आर-पार की लड़ाई की घोषणा महामंत्री सह एनजेसीएस सदस्य राजेंद्र सिंह ने की. उन्होंने कहा कि पिछले महीने ठेका मजदूरों के वेज रिवीजन की मांग जोरदार तरीके से प्रबंधन के सामने रखा था. अब मजदूरों का धैर्य जवाब दे चुका है. हमें झारखंड सरकार का मिनिमम वेज नहीं चाहिए, हमें सेल का वेज चाहिए. कोक-ओवन मे वीडियोग्राफी का नया प्रचलन उन्होंने कहा कि आज-कल कोक-ओवन मे वीडियोग्राफी का नया प्रचलन शुरू हुआ है. कंपनी मजदूरों के शोषण के नए-नए हथकंडे कंपनी अपना रही है. कुछ ठेका कंपनी गुंडों को पेटीदार बनाकर मजदूरों को डरा रही है. वैसी कंपनियां अपनी आदत से बाज आएं नहीं तो मजदूर कभी भी कोक ओवन बंद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ठेका कंपनी समझौते के मुताबिक ग्रेड प्रमोशन के लिए शीघ्र कमिटी गठित करे और मजदूरों से मानवीय व्यवहार करे. ठेका कंपनी यह न सोचे कि मजदूर मजबूर है, मजदूर लड़ना भी जानते हैं. बैठक में शशिभूषण, मो, सिराज, नागेंद्र कुमार, रविता देवी, अभय शर्मा, हरेराम और धर्मेंद्र कुमार ने भी विचार व्यक्त किए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=230890&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : वेतन विसंगति को लेकर बीएसएल के जूनियर ऑफिसर में आक्रोश [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp