Search

बोकारो : चाकू लेकर वसूली करने पंहुचा होमगार्ड का जवान, एजेंसी मालिक ने रंगदारी का मामला दर्ज कराया

Bokaro :  गृहरक्षक (होमगार्ड) जवान के विरुद्ध चाकू के बल पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए चास थाने में मंगलवार शाम प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चास तारानगर निवासी निकिता एजेंसी के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने चास कुंवर सिंह कॉलनी के रहने वाले होमगार्ड रंजीत सिंह को मामले में आरोपी बनाया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 17 मार्च को उनकी एजेंसी में ग्राहकों की भीड़ थी. वे किसी काम से कुछ समय के लिए बाहर थे. इसे भी पढ़ें-बेतला">https://lagatar.in/swang-rural-water-supply-scheme-is-not-being-started-due-to-lack-of-electricity-connection/">बेतला

पार्क से बाहर आया जंगली हाथी, गांव की शादी पार्टी में मचा हड़कंप इस बीच आरोपी होमगार्ड लाठी-डंडे तथा चाकू से लैस होकर एजेंसी में आकर गाली गलौज करने लगा और पांच हजार रुपए रंगदारी की मांग करने लगा. उसकी इस हरकत को देखकर मौजूद ग्राहक आनंद कुमार ने होमगार्ड से कहा कि एजेंसी मालिक फिलहाल नहीं है.उनके आने के बाद वह आकर उनसे बात कर लें. इस बात को लेकर आरोपी होमगार्ड ने ग्राहक के साथ मारपीट कर दी. उसे बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया. उसका सिर फाड़ दिया. इस बात की जब सूचना मिली तो सूचक दौड़ा-दौड़ा एजेंसी पहुंचा. जख्मी ग्राहक को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. स्थिति सुधरने पर मंगलवार शाम चास थाने जाकर आरोपी होमगार्ड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. चास पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp