Bokaro :. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) विकास के तहत 200 लाभुकों को मंगलवार को आवास लॉटरी के माध्यम से आवंटित किये गये. ये आवास चास नगर निगम के काले पत्थर में बनवाये जा रहे है.20 टावरों में बने इन आवासों की कीमत 5 लाख 61 हजार रुपए हैं, जिनमें से लाभुकों को 3 लाख 11 हजार रुपये अंशदान का भुगतान चार किस्तों में किया जाना है. निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह ने बताया कि 2.50 लाख रुपए सरकार देगी. इसे भी पढ़ें-विवादों">https://lagatar.in/president-of-bihar-cricket-association-embroiled-in-controversies-allegations-of-selection-of-players-by-taking-money-fir-of-rape-is-also-registered/">विवादों
में घिरे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, पैसा लेकर खिलाड़ियों के चयन का आरोप, दर्ज है रेप की प्राथमिकी भी उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों एवं बृद्ध का ख्याल रखते हुए उन्हें ग्राउंड फ्लोर आवंटन किया जा रहा है. जबकि शेष आवेदकों को लॉटरी के माध्यम से आवास दिया जाता है.निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लाभुकों ने कहा कि पक्का मकान में रहने का सपना पूरा हो रहा है. सभी लाभुक आवंटन पत्र पाकर बेहद खुश नजर आए.लाभुकों ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को दिल से साधुवाद दिया है. [wpse_comments_template]
बोकारो : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो सौ लाभुकों को आवास आवंटित

Leave a Comment