नारियल की बोरियों के नीचे छुपाकर तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी
Bokaro : बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में पुलिस पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. शराब पिकअप वाहन पर लोड नारियल की बोरियों के नीचे छिपाकर तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी. पेटरवार थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर पेटरवार बाजार के समीप वाहन को रोककर शराब बरामद की. इसके साथ ही वाहन चालक बबलू खुटिया को गिरफ्तार कर लिया. वह जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के बारीडीह का रहने वाला है. यह जानकारी बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रेसवार्ता में दी.
एसडीपीओ ने बताया कि पिकअप वाहन पर 166 कार्टून में शराब की कुल 1992 बोतलें (प्रत्येक 750 एमएल की) बरामद की गईं. इसकी बाजार कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है. वाहन चालक बबलू खुटिया शराब तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. उसने पुलिस को बताया कि उक्त शराब बोकारो के बालीडीह स्थित पेट्रोल पंप के पास से लोड कर सरायकेला-खरसावां जिले के चौका ले जाई जा रही थी. चालक ने यह भी बताया कि उसे यह डिलीवरी जमशेदपुर के मानगो निवासी शंकर गोराई के निर्देश पर दी गई थी. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी राजू मुंडा, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) दुर्गाचरण मुर्मू, रामावतार यादव शामिल थे.
यह भी पढ़ें : हजारीबाग : बैंक में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या