Search

बोकारो : कसमार में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, चार गिरफ्तार

Bokaro :  बोकारो जिला उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को कसमार प्रखंड में कई स्थानों पर छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. चार धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया है. टीम ने चंडीपुर, चांदनी चौक, मधुकरपुर व पीरगुल गांव में अवैध शराब बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की. इस दौरान 157.20 लीटर बियर, 132 लीटर देसी शराब व 85 लीटर चुलाई शराब जब्त किया. बियर व देसी शराब पर फॉर सेल इन वेस्ट बंगाल लिखा हुआ था. छापेमारी टीम में कसमार बीडीओ अनिल कुमार, उत्पाद निरीक्षक संजीत देव, सदर अवर निरीक्षक कृष्णा प्रजापति, दीपिका कुमारी, अवर निरीक्षक तेनुघाट सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp