Search

बोकारो : डीपीएलआर कार्यालय पर भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

जैना के पुनर्वास की जमीन के बंदरबांट का लगाया है आरोप

Bokaro : डीपीएलआर कार्यालय में कथित मनमानी के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 18 अगस्त को तीसरे दिन भी जारी रहा. भूख हड़ताल पर बैठे विक्रम महतो ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, भूख हड़ताल जारी रहेगा. जैना में पुनर्वास की जमीन की बंदरबांट की जा रही है. अधिकारी-कर्मी मिलकर बोकारो स्टील प्लांट के विस्थापितों का हक छीनने में लगे हैं. मौके पर वशिष्ठ नारायण मेहता, गणेश साव, प्रीतम महतो, प्रदीप महतो, अनुज महतो, दिलीप महतो, प्रमोद कुमार महतो, विशाल कर्मकार, जीत कुमार वीरेंद्र महतो, चाणक्य ठाकुर, प्रदीप महतो, सूरज महतो, अब्बू कलाम आदि मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/green-signal-received-from-dgca-bokaro-and-dumka-airports-will-be-inaugurated-in-january-2024/">यह

भी पढ़ें: डीजीसीए से मिली हरी झंडी, बोकारो और दुमका एयरपोर्ट का जनवरी 2024 में होगा उदघाटन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp