Search

किसान आंदोलन के समर्थन में, बिजली बिल व नये श्रम कानूनों के खिलाफ सीटू का धरना

 Bokaro  : देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन और बिजली बिल व नये श्रम कानूनों के खिलाफ इस्पात मजदूर मोर्चा, सीटू ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. अखिल भारतीय सीटू के आह्वान पर आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए सीटू बोकारो के संयुक्त महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा कि सरकार देश में कृषि काला कानून लाकर किसानों का हक और अधिकारों का हनन कर रही है. उन्होंने कहा कि नये बिजली बिल से भी लोग परेशान हो चुके हैं. इसे भी पढ़ें : Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-heavy-officer-on-minister-in-drinking-water-department-tender-of-crores-of-rupees-by-manipulating-approval-of-the-minister-in-bidding-document/16297/">Lagatar

Exclusive: पेयजल मंत्री के अप्रूवल को बदल कर अफसरों ने निकाला करोड़ों का टेंडर

सरकार ने मजदूरों के हक वाले 42 श्रम कानूनों को खत्म किया

मजदूरों के सवाल पर कहा कि सरकार ने देश में मजदूरों के हक वाले 42 श्रम कानूनों को खत्म कर 4 नये लेबर कोड  बना दिये. इसमें सारे श्रम कानूनों को बदल दिया गया.  मजदूरों के अधिकारों को खत्म कर दिया गया. इन सभी के खिलाफ आज पूरे देश में अखिल भारतीय सीटू के आह्वान पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. आज हम लोग उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय सत्याग्रह धरना देकर सरकार को अपनी बात पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : भैरव">https://lagatar.in/inquiry-on-bhairav-%e2%80%8b%e2%80%8bsingh-on-remand-begins-the-secret-behind-the-attack-may-be-revealed/16268/">भैरव

सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू, हमले के पीछे का खुल सकता है राज़

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp