Search

बोकारो : मार्च तक राजस्व वसूली लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो एजेंसी पर होगी कार्रवाई

Bokaro : चास नगर निगम के सभागार में शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में अपर नगर आयुक्त ने होल्डिंग टैक्स, वाटर युजर चार्ज व ट्रैड लाइसेंस से संबंधित विस्तृत चर्चा की. उन्होंने राजस्व संग्रहण में लगी एजेंसी श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनरी प्राइवेट लिमिटेड को वसूली में खराब प्रदर्शन पर कड़ी फटकार लगाई. कहा कि फ़रवरी तक फरवरी माह का लक्ष्य पूरा करें और 31 मार्च से पहले 2024-25 के राजस्व वसूली लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना होगा, वरना एजेंसी पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बकायेदारों को नोटिस जारी करते हुए उनका अकाउंट फ्रिज करने क निर्देश दिया. नगर प्रबन्धक, सुश्री फ़रहत अनीसी ने नए चयनित राजस्व निरीक्षकों को टैक्स वसूली के सम्बन्ध में जानकारी दी. बैठक में सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी, जयपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी व एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-police-fed-sweets-to-bike-riders-wearing-helmets/">गोड्डा

: हेलमेट पहन कर बाइक चलने वालों को पुलिस ने खिलाई मिठाई
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp