Search

बोकारो IG ने धनबाद के भूली ए ब्लॉक दुर्गा पूजा पंडाल का किया उद्घाटन

  • उद्धाटन के बाद आईजी ने कहा- सुरक्षा पर है कड़ी नजर

Dhanbad :  बोकारो आईजी सुनील भास्कर ने रविवार को धनबाद के भूली ए ब्लॉक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. यह पूजा पंडाल तंत्र-मंत्र सिद्ध पुतुल पंडाल की तर्ज पर बना है. 

 

आईजी ने मां दुर्गा के दर्शन किए और पंडाल सहित मां जगदंबा भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना कर श्रद्धापूर्वक नमन किया. इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए पंडाल के पट खोल दिए गए.

 

इससे पहले पूजा समिति के अध्यक्ष अजीत सिन्हा ने माता की चुनरी ओढ़ाकर आईजी का स्वागत किया. इस अवसर पर आईजी भास्कर ने कहा कि समिति द्वारा निर्मित पंडाल अत्यंत अद्भुत और आकर्षक है. उन्होंने कहा कि भूली नगरी के मजदूर वर्ग सहित आम श्रद्धालु यहां आकर मां दुर्गा के अलौकिक रूप का दर्शन कर सकेंगे.

 

उन्होंने कहा कि नौ दिनों का यह पूजा महोत्सव केवल भूली ए ब्लॉक में ही नहीं, बल्कि पूरे धनबाद और झारखंड में प्रसिद्ध हो चुका है. यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए पहुंचते हैं. उन्होंने भूली वासियों को दुर्गोत्सव की शुभकामनाएं दीं और कहा कि त्योहार समाज को एकता के सूत्र में बांधते हैं.

 

यही नहीं आईजी ने सभी पूजा समितियों को सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने संवेदनशील स्थलों की निगरानी, ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और सोशल मीडिया पर सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया.

 

इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों और अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.



Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp