Search

बोकारो: BSL में कैंटीन में अवैध कोयले का हो रहा उपयोग, प्लांट को लाखों का नुकसान

Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट में अवैध कोयले से संचालित कैंटीन का मामला उजागर हुआ है. बताया जाता है कि बहुत से कैंटीनों में ऑस्ट्रेलियन कोयला का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है.

छापेमारी भी हो चुकी है

बोकारो प्लांट में लगभग 6 दर्जन से ज्यादा कैंटीन हैं. यहां खाने का सामान बनाया जाता है. इन कैंटीनों में प्लांट के ही कोयले का उपयोग किया जा रहा है. जिससे BSL को  लगभग 100 टन  का नुकसान हो रहा है. अगर यह नहीं रोका गया तो आने वाले समय में  प्लांट को काफी नुकसान हो सकता है. इसका खुलासा पिछले दिनों हुई छापेमारी के दौरान बरामद कोयले के बाद हुई. इसे भी पढ़ें- भिक्षा">https://lagatar.in/became-pm-who-eats-by-begging-this-is-beauty-of-nehrus-democracy-if-you-get-roti-in-modi-raj-then-it-is-lucky/121166/">भिक्षा

मांगकर खाने वाला पीएम बना, यह नेहरू के लोकतंत्र की खूबसूरती, मोदी राज में रोटी मिल जाये तो खुशनसीबी है : कांग्रेस

ऑस्ट्रेलियाई कोयले का उपयोग

मजेदार बात है कि इन कैंटीनों द्वारा महंगे ऑस्ट्रेलियाई कोयले का उपयोग किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोयला चोरी अभी भी जारी है. वहीं संबंधित अधिकारी इस पर बोलने को तैयार नहीं हैं. कोयले की चोरी यदि बंद हो जाये तो प्रबंधन को लाखों रुपए का फायदा हो सकता है. इस पर बीएसएल को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-again-targeted-pm-modi-tweeted-july-is-gone-but-there-is-shortage-of-vaccine/121218/">राहुल

गांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट,  ट्वीट किया,  जुलाई चला गया है,  वैक्सीन की कमी नहीं गयी  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp