Bokaro : बोकारो जिला उत्पाद विभाग की टीम ने दुग्दा के बुढ़ीडीह में छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री से भारी मात्रा में तैयार नकली शराब व शराब बनाने वाली सामाग्री बरामद की गई. जब्त शराब व सामग्री की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है. टीम ने अवैध शराब के धंधे में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ दुग्दा थाने में उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. टीम में शामिल उत्पाद निरीक्षक विजय कुमार पाल ने बाताया कि छापेमारी में 6 पेटी अंग्रेजी शराब (54 लीटर), 5 जरकीन में 225 लीटर स्प्रीट, 10 जरकीन में 450 लीटर तैयारी अंग्रेजी शराब, ब्लैक टाइगर व्हिस्की के लेबल का एक रोल, 111 व्हिस्की के लेबल का एक रोल, नंबर एक व्हिस्की, बी सेवन व्हिस्की, आरसी व्हिस्की व आइकोनिग ह्वाई व्हिस्की के लेबल का बंडल, झारखंड सरकार का नकली ईएएल, विभिन्न ब्रांड की शराब के ढक्कन, खाली बोतलें समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है. छापेमारी दल में उत्पाद निरीक्षक विजय कुमार पाल के अलावा सदर व तेनुघाट के अवर निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की, बेरमो व चंद्रपुरा के अवर निरीक्षक महेश दास सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : रामगढ़: पुलिस ने 1350 किलोग्राम जावा महुआ किया नष्ट
Leave a Reply