अपडेट : रांची में अगले दो दिनों तक होगी बारिश, चलेगी ठंडी हवाएं इसे भी पढ़ें - नीतीश">https://lagatar.in/nitish-met-yechury-said-that-not-wanting-to-become-pmwill-meet-sharad-pawar-kejriwal-akhilesh-yadav/">नीतीश
मिले येचुरी से, वैरागी भाव में बोले, पीएम बनने की इच्छा नहीं…शरद पवार, केजरीवाल, अखिलेश यादव से मिलेंगे
एक साल पहले महिला के पति की हुई है मौत
जानकारी के मुताबिक घायल महिला के पति का एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई है. उसके बाद से ही विधवा महिला के ऊपर शिवचरण डोरे डाल रहा था. इस दौरान महिला के परिवार वालों ने कई बार उसको समझाने का प्रयास किया. लेकिन वह महिला से शादी करने की जिद्द कर रहा था. आज सुबह शिवचरण के परिवार वाले महिला के घर पहुंच कर शिवचरण को पागल कहने की बात कर लड़ाई झगड़ा करने लगे. उसके बाद विधवा महिला इसकी शिकायत करने चास थाने जाने लगी. इसी दौरान मेन रोड के पास विधवा महिला को सरफिरे शिवचरण ने बीच सड़क पर रोक लिया और धारदार चाकू से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें - नीतीश">https://lagatar.in/nitish-met-yechury-said-that-not-wanting-to-become-pmwill-meet-sharad-pawar-kejriwal-akhilesh-yadav/">नीतीशमिले येचुरी से, वैरागी भाव में बोले, पीएम बनने की इच्छा नहीं…शरद पवार, केजरीवाल, अखिलेश यादव से मिलेंगे
शिवचरण लगातार शादी करने का दबाव बना रहा था
इस दौरान महिला के पेट ,हाथ, आंख के पास सहित अन्य जगहों पर चोट आयी है. घटना के बाद चास पुलिस ने महिला को बोकारो सदर अस्पताल पहुंचाया. महिला तीन बच्चे की मां है.जबकि सिरफिरा आशिक दो बच्चे का पिता है. पीड़ित महिला की मां ने बताया कि लगातार शिवचरण मेरी बेटी से शादी करने का दबाव बना रहा था . लेकिन बेटी उसके शादीशुदा होने के कारण उससे शादी करने से इंकार कर रही थी. जिस कारण उसने उस पर हमला किया और उसे जान से मारने की नियत से घायल कर दिया. इसे भी पढ़ें - लातेहार">https://lagatar.in/latehar-in-just-10-years-boulders-came-out-in-the-road-connecting-kasturba-and-navodaya-vidyalaya-it-was-difficult-to-walk-in-the-rain/">लातेहार: महज 10 साल में ही कस्तूरबा व नवोदय विद्यालय को जोड़ने वाली सड़क में निकल आये बोल्डर, बरसात में चलना हुआ मुश्किल
पुलिस ने आरोप को किया गिरफ्तार
चास थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से धारदार हथियार भी जब्त किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. घायल महिला का इलाज कराया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-encounter-between-criminal-and-police-who-came-to-rob-muthoot-finances-office-one-killed-two-injured/">धनबाद: मुथूट फाइनेंस के ऑफिस को लूटने आये अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक की मौत, दो घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment