Bokaro : नगर निगम चास दो माह के भीतर 2.50 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स की वसूली करेगा. 25 हजार घरों में मुफ्त वाटर कनेक्शन लगाया जाएगा. इसके लिए निगम विशेष योजना बना रहा है. निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह के अनुसार अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है. 31 मार्च डेडलाइन निर्धारित है. जल कर वसूली में तेजी लाने का नर्देश दिया गया है. 31 मार्च डेडलाइन निर्धारित आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजस्व वसूली में निगम काफी पीछे चल रहा है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए निगम तरह-तरह का हथकंडा अपनाएगा. निगम क्षेत्र में ध्वनि विस्तारित यंत्रों से टैक्स चुकाने की अपील लोगों से की जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=234171&action=edit">यह
भी पढ़ें : बेरमो: केंद्र एवं राज्य की योजनाओं के लाभुकों का होगा आधार सीडिंग [wpse_comments_template]
बोकारो : दो माह में निगम वसूलेगा ढ़ाई करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स

Leave a Comment