Search

बोकारो: महंगाई ने बिगाड़ा जनता का बजट, जानिए लोगों की राय

Bokaro: महंगाई को लेकर इन दिनों चर्चा जोरों पर है. राजनीतिक दलों के अलावा आम लोग भी इसे गंभीर मुद्दा मानते हुए इस पर अपनी राय रख रहे हैं. लोगों के इसी विचार को जानने https://lagatar.in/">

style="color: #0000ff;">लगातार
मीडिया की टीम उनके बीच पहुंची. [caption id="attachment_381473" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/66-sandip-bokaro.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> संदीप कुमार[/caption] चास के कारोबारी संदीप कुमार कहते हैं कि महंगाई से पूरे देश की जनता परेशान है. भाजपा भी इसकी चिंता कर रही होगी. बेशक देश के प्रधानमंत्री दूरगामी सोच के धनी हैं. वे जरूर कुछ ऐसा करेंगे कि जनता को राहत मिलेगी. रही बात कांग्रेस की जिन्हे जनता की बड़ी फिक्र है. वे सत्ता हथियाने में लगे हैं. हालांकि विपक्ष को विरोध करने का पूरा हक है. यदि ऐसा नहीं हुआ तो सरकार निरंकुश हो जाएंगी. महंगाई बढ़ी हुई है. गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है. [caption id="attachment_381476" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/64-kishore-bokaro.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> किशोर कुमार[/caption] सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कुमार कहते हैं कि भाजपा महंगाई पर नियंत्रण पाने में विफल रही है. जनता पर बोझ बढ़ गया है. साधारण परिवारों का जीवन चुनौतीपूर्ण हो गया है. कांग्रेस पार्टी सरकार खोने के बाद खिसके हुए जनाधार को बढ़ाने में इस मुद्दे को अहम मानती है. लिहाजा कांग्रेस का चिंतित होना स्वाभाविक है. [caption id="attachment_381479" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/67-tapas-bokaro.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> तापस कुमार[/caption] पिंडराजोरा के किसान तापस कुमार कहते हैं कि भाजपा महंगाई के मुद्दे पर गंभीर नहीं है. कीमतें बढ़ती जा रही हैं. इससे जनता का जीना मुहाल हो गया है. कांग्रेस विरोध दर्ज कर अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. इसे लेकर राजनीतिक दलों को एक होकर आवाज उठाना चाहिए. [caption id="attachment_381484" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/68-sanjay-bokaro.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> संजय कुमार महतो[/caption] सोलागिडीह के किसान संजय कुमार महतो कहते हैं कि देश में महंगाई तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में साधारण व्यक्ति को घर चलाना कठिन हो गया है. भाजपा कुछ गलतियां कर रही है. इसलिए जनता आक्रोशित भी है. कांग्रेस विरोध कर मौके का लाभ उठाने में लगी है. लेकिन जो भी है कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. भाजपा सरकार को इस पर गंभीर होना चाहिए. [caption id="attachment_381481" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/65-rohit-bokaro.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> रोहित कुमार महतो[/caption] रोहित कुमार महतो महंगाई अधिक बढ़ी हैं. लोगो को काफी मुसीबतों में डाल दिया है केंद्र की सरकार. कांग्रेस हल्ला बोल नही करती तो शायद कारपोरेट घरानों के हाथो देश का भाजपा अप्रत्यक्ष रूप से कमान थमा देती.आज जिस भाजपा की सरकार आज देश पर सतासीन है,उन्हे याद आनी चाहिए कि उन्होंने भी इसी बहाने मुकाम हासिल किया था. लेकिन वे भूल गए कि जनता से किए गए वायदों पर खरे नहीं उतरे हैं. इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/vice-presidential-election-voting-begins-pm-modi-casts-his-vote/">उपराष्ट्रपति

चुनाव : मतदान शुरू, पीएम मोदी ने डाला वोट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment