Search

बोकारो : विक्षिप्त युवक ने कूलिंग पौंड में कूदकर की आत्महत्या

Bokaro : बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग पौंड में आज सुबह एक युवक ने कूदकर अपनी जान दे दी. मृतक सदर बाजार चौक निवासी पवन सिंघल के का पुत्र बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -इलाहाबाद">https://lagatar.in/important-news-for-allahabad-bank-customers-these-rules-will-change-from-february-15/26436/">इलाहाबाद

बैंक के ग्राहकों के लिए जरुरी खबर, 15 फरवरी से बदल जायेंगे ये नियम

मानसिक रूप से बीमार था युवक

युवक हर्षित कुमार सिंघल की उम्र 18 वर्षीय है. परिजनों का कहना है कि मृतक पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/former-professor-mo-alim-ansari-of-maulana-azad-college-ranchi-dies/26434/">रांची

के मौलाना आजाद कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर मो.अलीम अंसारी का निधन

नाश्ता करके घर से निकला था युवक

मृतक आज सुबह अपने घर से नाश्ता कर अपनी स्कूटी लेकर निकला था. घर से निकलने के कुछ घंटे बाद सूचना मिली कि हर्षित कॉलिंग पौंड में कूद गया है. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से बचाने का काफी प्रयास किया. लेकिन वो युवक को बचाने में असफल रहे. इसे भी पढ़ें -एसीबी">https://lagatar.in/acb-team-arrested-hariharganj-bdo-for-taking-7-thousand-bribe/26428/">एसीबी

की टीम ने हरिहरगंज बीडीओ को 7 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार

शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

नहीं बचा पाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना निकट थाने को दी.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. शव को बाहर निकालते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें -शेयर">https://lagatar.in/stock-market-opens-with-gains-sensex-rises-100-points-nifty-close-to-15200/26423/">शेयर

बाजार बढ़त के साथ खुला, सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 15200 के करीब

मौत का कारण स्पष्ट नहीं है

मृतक का पिता चास में व्यवसायी है. शव को कूलिंग पौंड से निकालकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इसे भी पढ़ें -आदित्य">https://lagatar.in/aditya-mittal-to-be-the-new-ceo-of-arcelormittal-lakshmi-mittal-new-chief-executive/26419/">आदित्य

मित्तल बनेंगे ArcelorMittal के नये सीईओ, लक्ष्मी मित्तल होंगे नये चीफ एक्जीक्यूटीव

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp