Search

बोकारो DC ने सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

Bokaro: बोकारो DC कुलदीप चौधरी ने शनिवार को बोकारो सदर अस्पताल के नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. कोरोना के तीसरी लहार को देखते हुए डीसी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बता दें कि पीएम केयर फंड से निर्मित हजार पीएस का ऑक्सीजन प्लांट बोकारो के सदर अस्पताल में स्थापित किया गया है. अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह बनने के कगार पर है. डीसी ने जिले के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. डीसी ने जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट को सुचारू रूप से चालू करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- अमेरिका">https://lagatar.in/us-in-action-mode-bombs-hurled-at-isis-stronghold-in-afghanistan-kabul-blast-conspirators-killed/143491/">अमेरिका

एक्शन मोड में,  अफगानिस्तान में ISIS के गढ़ में बरसाये बम, काबुल ब्लास्ट का साजिशकर्ता मारा गया!  

500 एलपीएम का प्लांट भी लगेगा

उपयुक्त ने बताया कि प्लांट के बाकी बचे अधूरे कामों को भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा. इंजीनियरों द्वारा जो भी काम बचा हुआ है उसको बहुत जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि इसके अतिरिक्त 500 एलपीएम का प्लांट भी बोकारो के सदर अस्पताल में लगना है. इसके लिए संबंधित तैयारी भी पूरी कर ली गई है. आवश्यक उपकरण भी आ गए हैं. बहुत जल्द ही सारे कामों को पूरा करके चालू कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-tata-motors-workers-union-wrote-a-letter-for-the-bonus-negotiation-of-the-employees/143708/">टाटा

मोटर्स : कर्मचारियों की बोनस वार्ता के लिए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने प्रबंधन को लिखा पत्र
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp