Search

बोकारो : 24 मार्च से शुरू होंगी इंटर और मैट्रिक की परीक्षा, तैयारी जोरों पर

Bokaro : राज्य में 24 मार्च से इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जा रही हैं. मैट्रिक की परीक्षा के लिए बोकारो में 66 केंद्र और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 40 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें बोकारो में आयोजित मैट्रिक परीक्षा में 24710 परीक्षार्थी भाग लेंगे.इस परीक्षा के सफल संचालन में दो हजार कर्मचारियों की तैनाती होगी.यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी आइलीन टोप्पो ने दी.उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट में 19165 परीक्षार्थी भाग लेंगे.इसके संचालन के लिए लगभग डेढ़ हजार कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी. इसे भी पढ़ें-आदिवासी">https://lagatar.in/tribal-students-union-took-out-rally-demand-to-bring-local-planning-and-industry-policy-soon/">आदिवासी

छात्र संघ ने निकाली रैलीः स्थानीय,नियोजन और उद्योग नीति जल्द लाने की मांग उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है. अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर तीसरी आंखे निगरानी करेगी.उन्होंने कहा कि जितने परीक्षा केंद्र हैं उतने मजिस्ट्रेट तैनात होंगें.इसके अलावे परीक्षा सामग्री यानी प्रश्नपत्र सेंटर तक मजिस्ट्रेट की निगरानी में पहुंचाए जाएंगे.उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा सामग्री भेजी जा रही है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp