Bokaro : जरीडीह प्रखंड के बहादुरपुर पाइप फैक्ट्री से खांजो नदी तक डीएमएफटी की 99 लाख की राशि से सड़क का निर्माण हो रहा है. ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने संवेदक पर निर्माण कार्य में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत बोकारो डीडीसी से लेकर विभागीय मंत्री तक से की है. बाराडीह पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी, जरीडीह प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष अशोक मंडल व बीस सूत्री सदस्य अकबर अंसारी ने बुधवार को स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने संवेदक पर प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं कराने और निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग का आरोप लगाया. कहा कि घटिया किस्म का बोल्डर जैसे-तैसे बिछाया गया है. इसमें न तो पानी डाला गया, न ही रोलर चलाया गया. इसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.
उन्होंने इसकी शिकायत डीडीसी, विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य वरीय अधिकारियों व विभागीय मंत्री से कर जांच कराने की मांग की है. इधर, कनीय अभियंता समीर कुमार दास ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर निर्माण की जांच की गई थी, जिसमें गड़बड़ी सामने आई थी. संवेदक को उसे दुरुस्त करने निर्देश दिया गया है. मौके पर कलावती देवी, आशीष पाल, सतीशचंद्र राय, बिनोद घांसी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Leave a Reply