Search

बोकारो: इस्पात मजदूर मोर्चा ने नये लेबर कोड की प्रतियों को जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

Bokaro: मजदूरों श्रमिकों के लंबित मामलों को लेकर इस्पात मजदूर मोर्चा जत्थे वार भूख हड़ताल पर बैठी हुई है. भूख हड़ताल सेक्टर-4 स्थित गांधी चौक पर 30 मार्च से जारी है. जहां आज मजदूर श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तावित चार लेबर कोड के विरोध में उसकी प्रतियां जलाई गई. और सरकार के खिलाफ विरोध जताया गया. इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे इस्पात मजदूर मोर्चा के बोकारो इकाई के महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा है कि सरकार ने मजदूर श्रमिकों का चार लेबर कोड लागू करके इनको जबरदस्ती थोपना चाहती है. इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन">https://english.lagatar.in/karnataka-high-court-orders-inquiry-against-cm-yeddyurappas-role-in-operation-kamal/44510/">ऑपरेशन

कमल में सीएम येदियुरप्पा की भूमिका के खिलाफ होगी जांच, कर्नाटक हाईकोर्ट ने दिया आदेश
[caption id="attachment_44550" align="aligncenter" width="600"]https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Untitled-7.jpg"

alt="बोकारो: इस्पात मजदूर मोर्चा ने नये लेबर कोड की प्रतियों को जलाकर किया विरोध प्रदर्शन" width="600" height="400" /> बोकारो: इस्पात मजदूर मोर्चा ने नये लेबर कोड की प्रतियों को जलाकर किया विरोध प्रदर्शन[/caption]

इस्पात मजदूर मोर्चा की बोकारो इकाई के महामंत्री ने कहा-

सरकार आज इसे लागू करने का ऐलान किया था, जिसको हम नहीं मानते और इसे लागू नहीं होने देंगे. इसके लिए तमाम ट्रेड यूनियन के द्वारा खिलाफत भी किया गया. साथ ही आज चार लेबर कोड की प्रतियों को जलाकर इसका विरोध जता रहे हैं. मजदूरों के काफी संघर्ष और शहादत के बाद लंबी लड़ाई लड़ी गई. जिसके बाद 44 लेबर लॉज बने थे. जिसमें मजदूरों के हित के लिए एक्ट बने थे. जो मजदूरों को उसके हक और अधिकार को सुरक्षित रखता था. जिसे केंद्र सरकार के द्वारा खत्म कर चार लेबर कोड में बदल दिया गया है. जिसको हम नहीं मानेंगे और मरते दम तक इसकी खिलाफत करते रहेंगे. इसे भी पढ़ें- JPSC:">https://english.lagatar.in/jpsc-out-of-41-selected-for-assistant-town-planner-29-submitted-documents-after-the-last-date/44512/">JPSC:

असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए चयनित 41 में से 29 ने अंतिम तिथि के बाद जमा किये डॉक्यूमेंट
https://youtu.be/wlBeEa8GNrA

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp