Bokaro : बोकारो जिले में इन दिनों सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके तहत शनिवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. नगर परिषद फुसरो बाजार, बेरमो चौक, गोमिया चौक व बोकारो थर्मल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को सड़क सुरक्षा का महत्व समझाया. लापरवाही से वाहन चलाने पर होने वाली दुर्घटनाओं के दुष्परिणाम को संवेदनशील और प्रभावी ढंग से दर्शाया. जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) वंदना शेजवलकर ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना केवल कानून का हिस्सा नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य भी है. ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम बनते हैं. इसका मकसद सड़क दुर्घटनाओं को कम करना, यातायात नियमों के महत्व को समझाना और लोगों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना है. डीटीओ ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्कूल, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष कार्यशालाएं और अभियान चलाए जाएंगे. इस दौरान मोटरयान निरीक्षक अभय चौधरी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके राणा व जिला सड़क सुरक्षा समिति के गोविंद सिंह ने आसपास की हेलमेट दुकानो व सड़क किनारे हेलमेट बेचने वालों के पास जाकर जांच की और उन्हें आईएसआई मार्क वाले हेलमेट ही बेचने की सलाह दी. इसके साथ ही जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों को हेलमेट पहनने एवं शीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह दी गई. इस दौरान चास चेक पोस्ट से धर्मशाला मोड़ तक और वहां से जोधाडीह मोड़ तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. यह भी पढ़ें : CM">https://lagatar.in/pushkar-mahatos-request-to-cm-model-village-should-be-made-from-the-village-of-leading-leader-dishom-guru/">CM
से पुष्कर महतो का आग्रह: अग्रणी नेता दिशोम गुरु के गांव से ही मॉडल विलेज साकार किया जाएं
बोकारो : सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना हर व्यक्ति का कर्तव्य- डीटीओ

Leave a Comment