Kathara : कथारा ओपी पुलिस ने झिरकी बस्ती के रविदास टोला में सोमवार को हुई युवक की हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. 26 वर्षीय मनीष कुमार रविदास की हत्या उसके फुफेरे भाई विनोद रविदास ने की थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बुधवर को जेल भेज दिया. यह जानकारी बेरमो एसडीपीओ विशिष्ट नारायण सिंह ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि मनीष कुमार रविदास की हत्या चाकू से मारकर की गई थी. मृतक के पिता युगेश्वर रविदास के बयान पर कथारा ओपी में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. बोकारो एसपी के निर्देश पर एसआईटी गठित कर मामले की जांच शुरू की गई. गिरफ्तार विनोद रविदास ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि कि रामगढ़ की एक लड़की से पिछले पांच वर्ष से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिनों से वह बात नहीं कर रही थी. पता चला कि लड़की अब उसके ममेरे भाई मनीष रविदास से प्यार करने लगी है. यह विनोद रविदास को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने मनीष की हत्या की हत्या कर दी. आरोपी विनोद की निशानदेही पर पुलिस ने खून लगा हथियार, टी-शर्ट, गमछा, 3 चाकू, बाइक जब्त कर लिया है. विनोद रविदास गोमिया के होसिर गोरिया टोला का रहने वाला है. छापेमारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड कैबिनेट: दोगुनी होगी पारंपरिक ग्राम प्रधानों की सम्मान राशि समेत 37 प्रस्तावों पर लगी मुहर
[wpse_comments_template]