Search

बोकारो : मंडल कारा चास व अनुमंडल कारा तेनुघाट में जेल अदालत आयोजित

कैदियों को दी गई एड्स से बचाव की सीख
Bokaro : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल कारा चास व अनुमंडल कारा तेनुघाट में जेल अदालत का आयोजन किया गया. इन दोनों कारा में विशेष अदालत की एक-एक बेंच का गठन किया गया था. बोकारो बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी तबिंदा खान, डालसा सचिव निभा रंजना लकड़ा और पम्मी कुमारी, डिफेंस लॉयर बोकारो थे. दूसरी ओर तेनुघाट बेंच में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू व अधिवक्ता पुनीत लाल प्रजापति मौजूद थे. मंडल कारा चास बोकारो में जेल अदालत में एक वाद को रखा गया. साथ ही कैदियों के बीच एड्स से बचाव संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=731318&action=edit">यह

भी पढ़ें: बोकारो : यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता आशा किरण बारला का जोरदार स्वागत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp