Kathara (Bokaro) : बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो-डुमरी मुख्य मार्ग पर अमलो चेकपोस्ट के समीप ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सीसीएल के केन्द्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया. मृतक युवक सोमनाथ टोप्पो, जैप का जवान था. वह रांची का रहने वाला था. वहीं घायल जैप जवान हेमंत निर्मल टोप्पो भी रांची का ही रहने वाला है.
बताया गया कि दोनों जवान ड्यूटी ज्वाइन करने बाइक से गिरिडीह जा रहे थे. इसी दौरान अमलो चेकपोस्ट के समीप मेन रोड पर सीमेंट लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी दी. सूचना मिलते ही बेरमो थाना प्रभारी रोहित सिंह, सीओ संजीत कुमार, सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक रंजय सिन्हा घटना स्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बेरमो पुलिस ने घायल जवान को इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से गुस्साए लोगों ने फुसरो- डुमरी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. थाना प्रभारी व सीओ ने जाम स्थल पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया.
यह भी पढ़ें : चुनावी बॉन्ड : 16,518 करोड़ का चंदा जब्त करने की मांग वाली समीक्षा याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज