Search

बोकारो: JCI ने ब्लड मैन को किया सम्मानित

Bokaro: जेसीआई बोकारो जज्बा ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा को सम्मानित किया. जेसीआई ने उन्हें यह सम्मान रक्तदान के क्षेत्र में किये गये अनूठे कार्य को लेकर किया. जेसीआई की अध्यक्ष जेसी सोनिया कक्कड़ ने सलूजा के कार्यों की सराहना की. उन्हें मोमेंटो और पौधा देकर सम्मानित किया. जेसीआई अध्यक्ष ने कहा कि हरबंश सलूजा रक्तदान के क्षेत्र में पिछले 14 वर्षों से निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं. अब तक वे हजारों लोगों से रक्तदान करा चुके हैं. कहा कि ब्लड मैन सलूजा हमारे समाज के युवाओं के लिए प्रेरक हैं. इसे भी पढ़ें- नई">https://lagatar.in/new-delhi-there-is-a-wave-of-mourning-in-india-due-to-the-death-of-former-japanese-pm-shinzo-abe-on-july-9-national-mourning-was-announced/">नई

दिल्ली: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन से भारत में शोक की लहर, 9 जुलाई को राष्ट्रीय शोक का एलान

सलूजा ने यह सम्मान रक्तवीरों को किया समर्पित

ब्लड मैन सलूजा ने कहा कि वे बीते 14 वर्षों से हजारों रक्तदान शिविरों का आयोजन कर चुके हैं. अभी तक कुल 11868 यूनिट रक्त दान करा चुके हैं. उनके योगदान को देखते हुए JCI बोकारो जज्बा ने उन्हें सम्मानित किया. सलूजा ने यह सम्मान बोकारो के उन सभी रक्तवीरों और रक्त वीरांगनाओं को समर्पित किया, जो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर रक्तदान कर निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं. सलूजा ने कहा कि रक्तदान महादान है. इससे उनलोगों को बचाया जा सकता है, जिनकी रक्त की कमी की वजह से मौत हो जाती है. इस सम्मान के लिए उन्होंने सोनिया कक्कड़ का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि यह कार्य उनका हमेशा जारी रहेगा. लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे. इसे भी पढ़ें- मेलबर्न">https://lagatar.in/indian-film-festival-to-be-held-in-melbourne-kapil-dev-will-be-guest-of-honor-film-83-will-be-celebrated/">मेलबर्न

में होगा इंडियन फिल्म फेस्टिवल आयोजन, कपिल देव होंगे सम्मानित अतिथि, फिल्म 83 को किया जायेगा सेलिब्रेट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp