Search

जेईई मेन सेकेंड फेज की परीक्षा 2 अप्रैल से, बोकारो में 2 सेंटर बनाए गए

सेंटर की 300 मीटर की परिधि में रहेगी निषेधाज्ञा Bokaro : जेईई मेन सेकेंड फेज की परीक्षा दो अप्रैल से शुरू हो रही है. सेंटर चास के चिकसिया में बोकारो एडुकेशन ट्रस्ट कैंपस स्थित अल्फा आईसीटी सेंटर व दूसरा चास के नवाडीह मूर्तिटांड़ प्लॉट नंबर 2935 स्थित आरआर टेक्नोलॉजी में बनाया गया है. परीक्षा 2 से 4 अप्रैल व 7 से 9 अप्रैल तक दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की दिन के 3 बजे से शाम 6 बजे तक ली जाएगी. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए चास एसडीओ प्रांजल ढांडा ने परीक्षा केंद्र की 300 मीटर की परिधि में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लगाने की घोषणा की है. यह निषेधाज्ञा दो अप्रैल सुबह 8 बजे से 9 अप्रैल की शाम तक (परीक्षा समाप्त होने तक) लागू रहेगी. परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. यह भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/former-treasury-officer-sentenced-to-5-years-imprisonment-fined-rs-30000/">पूर्व

ट्रेजरी ऑफिसर को 5 साल की सजा, 30 हजार का जुर्माना
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp