Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड की गर्री पंचायत के तेलमुंगा निवासी झारखंड आंदोलनकारी व झामुमो के वरीय नेता रहे करमचंद नायक (70 वर्ष) का गुरुवार को निधन हो गया. अचानक तबीयत बिगड़ने पर बुधवार की शाम उन्हें पेटरवार के एक अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने हार्ट की समस्या बताई, इसके बाद उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया. बीजीएम में जांच-पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया था. रिम्स ले जाने के क्रम में उनका निधन हो गया. वह अपने पीछे पत्नी खेनिया देवी, दो पुत्र कपिल देव नायक व कुंदन कुमार नायक व दो पुत्री कनकलता व कल्पना समेत भरापुरा परिवार छोड़ गए हैं.
उनके निधन पर पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, सोहेल अंसारी, आजसू के महेंद्र कुमार महतो, सूरज जायसवाल, धनलाल कपरदार, परमेश्वर नायक, सीपीआई के दिवाकर महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रमेश चंद्र महाराज समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने गहरा अशोक व्यक्त किया है. मालूम हो कि करमचंद नायक ने झारखंड आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.
यह भी पढ़ें : मोटा अनाज कुपोषण से लड़ने में कारगरः शिल्पी नेहा तिर्की