Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट के क्रीडा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग की ओर से शुक्रवार को सेक्टर-4 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए अन्तर्विभागीय क्रिकेट चैम्पियनशिप के फाइनल में झारखंड ग्रुप ऑफ़ माइंस की टीम ने मिल जोन-1 को 37 रनों से हराकर चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. चैम्पियनशिप के समापन समारोह में अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) एस रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) जे दासगुप्ता, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) एन ए सैफी, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) एके अविनाश, वरीय प्रबंधक (क्रीडा एवं नागरिक सुविधाएं) एस रजक, चैम्पियनशिप के समन्वयक मनोज झा सहित चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ी उपस्थित थे. चैम्पियनशिप में बीएसएल के विभिन्न विभागों की कुल 16 टीमें भाग़ ली थी.
यह भी पढ़ें : बोकारो : प्यार में पति बन रहा था रोड़ा तो प्रेमी के साथ मिलकर करा दी उसकी हत्या
[wpse_comments_template]