बालक व बालिका दोनों वर्ग में बना विजेता, तीन दिनी प्रतियोगिता का समापन
Bokaro : 24वां झारखंड स्टेट यूथ बास्केटबॉल टूर्नामेंट का खिताब पूर्वी सिंहभूम ने जीत लिया है. बालिका व बालिका दोनों वर्ग में पूर्वी सिंहभूम जिले की टीमें विजेता बनी हैं. बोकारो के सेक्टर 4 स्थित एमजीएम हाई सेकेंडरी स्कूल मैदान में बुधवार को बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला बीएसए व जेबीए के बीच खेला गया, जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की टीम विजयी रही. वहीं, बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला आरबीए व ईएडीबीए के बीच खेला गया, जिसमें भी पूर्वी सिंहभूम की टीम विजेता बनी. इसके साथ ही टूर्नामेंट का समापन हो गया.
विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों का मुख्य अतिथि शशिभूषण मोंहती द्रोणाचार्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भारतीय बास्केटबॉल संघ के मुख्य कोच ने कहा कि जो खिलाड़ी लक्ष्य के साथ सही मार्गदर्शन में परिश्रम करता है, वो मंजिल तक अवश्य पहुंचता है. उन्होंने बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव व उनकी टीम को सफ़ल आयोजन के लिए बधाई दी. समापन समारोह में अंतरराष्ट्रीय कोच जेपी सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया.
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : रांची के कोकर और पिस्का मोड़ में ईडी की छापेमारी
Leave a Reply