2.30 बजे जैक जारी करेगा 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट, ऐसे देखें अपना परिणाम इसे भी पढ़ें - बढ़त">https://lagatar.in/markets-open-with-gains-sensex-up-406-points-nifty-crosses-15400-tata-steel-top-gainer/">बढ़त
के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 406 अंक चढ़ा, निफ्टी 15400 के पार, टाटा स्टील टॉप गेनर
दो रिजेक्ट वोटों को सुनीता देवी के पक्ष में शामिल कर अध्यक्ष बनाया गया
जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में दो रिजेक्ट वोटों को सुनीता देवी के पक्ष में शामिल कर उन्हें अध्यक्ष बनाने का काम किया गया है. उपाध्यक्ष ने डीसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उपायुक्त किसी के दबाव में आकर इस प्रकार की गड़बड़ी की है. बबीता कुमारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जो निर्देश उपायुक्त को 5 जून को दिया गया था, उसमें अध्यक्ष उम्मीदवार के नाम के सामने क्रॉस लगाकर वोट करना था. जबकि नाम पर लगे दो क्रॉस वोट को उपायुक्त ने सुनीता देवी के पक्ष में गिनने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पहले हम एक वोट से चुनाव जीत चुके थे. उस समय सुनीता देवी को 14 मत प्राप्त हुआ था. जब कि मुझे 15 वोट प्राप्त हुए थे. लेकिन दो रिजेक्ट वोटों को उपायुक्त में शामिल कर के 16 करने का काम किया. इसे भी पढ़ें - देश">https://lagatar.in/yoga-day-celebrated-across-the-country-prime-minister-modi-practiced-yoga-in-mysore-said-yoga-can-bring-peace-in-the-society-and-the-world/">देशभर में योग दिवस की धूम, प्रधानमंत्री मोदी ने मैसूर में योगाभ्यास किया, कहा, योग से समाज, दुनिया में शांति आ सकती है
सभी के क्षेत्र में विकास करने का काम करेंगे
बबीता ने कहा कि न्याय के लिए हम अपीलीय पदाधिकारी कमिश्नर हजारीबाग के बाद झारखंड उच्च न्यायालय में भी न्याय के लिए अपील दायर करेंगे. उपाध्यक्ष बबीता कुमारी ने कहा कि सभी सदस्यों के साथ मिलकर जिला परिषद को बेहतर तरीके से चलाने का काम करते हुए सभी के क्षेत्र में विकास भी करने का काम करेंगे. इसे भी पढ़ें - इंग्लैंड">https://lagatar.in/shock-to-team-india-before-the-test-series-against-england-cricketer-ashwin-corona-positive/">इंग्लैंडके खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, क्रिकेटर अश्विन कोरोना पॉजिटिव [wpse_comments_template]

Leave a Comment