Bokaro) : बोकारो जिले की चंदनकियारी विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक ने सोमवार को क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने चास प्रखंड के धनडाबर, अलकुशा, बांधडीह, चिटाईटांड़, बिजुलिया मार्केट, बूढ़ीबिनोर, चंदाहा, सियालजोरी, बाबूम्राम, छाताटांड़ सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की. बिजुलिया मोड़ पर नुक्कड़ सभा में उन्होंने कहा कि चंदनकियारी की जनता के मान-सम्मान और स्वाभिमान को बचाने के लिए तथा झारखंड के संपूर्ण विकास लिए राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार जरूरी है. चंदनकियारी की जनता इस बार बदलाव का मन बना चुकी है. युवाओं की फौज पूरा समर्थन दे रही है. 10 वर्षों के कुशासन को इस बार खत्म करना है. विधायक ने चंदनकियारी की जनता को ठगा है. सिर्फ अपना और अपने लोगों का विकास किया है. जनता इसे समझ चुकी है और 20 नंवबर को भाजपा को वोट की चोट कर सबक सिखाएगी.
सभा में जेएलकेएम से मोतीलाल साई, हाकिम साई सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सृष्टिधर राजवार, पंचम गोप, विश्वनाथ महतो, नेमचांद महतो, मजदूर नेता चन्द्रशेखर चौबे उर्फ शेखर चौबे, इंद्रजीत हाजरा, डब्ल्यू तुरी, बीडी चौबे, आदित्यनाथ चौबे, अंकुश चोबै, पंसस रफिक आलम, खुश मोहम्मद अंसारी, लतीब आंसारी, नवीन दास, आलम अंसारी, मुकेश हजारा, भोलानाथ चौबे, इस्लाम अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ निगम ने शुरू की कार्रवाई
Leave a Reply