Kasmar (Bokaro) : झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला कमेटी के निर्देश पर कसमार प्रखंड के दांतू में सोमवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में वरीय नेता फारूक अंसारी व महेंद्र सिंह की उपस्थिति में पंचायत कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में आजाद अंसारी को अध्यक्ष, आशीष रविदास व शंकर महतो को उपाध्यक्ष, दीपक कुमार नायक को सचिव, केदार नायक को कोषाध्यक्ष, बाबू जान को संगठन सचिव व इसराफिल अंसारी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. कार्यकारिणी सदस्यों में गुही घासी, तिलेश्वर घासी, अघनु घासी, प्रदीप घासी, संजीव कुमार, बलदेव घासी, अनवर अंसारी, कैलाश सिंह व संतोष नायक शामिल हैं. यह भी पढ़ें : मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/kharge-targeted-pms-visit-to-assam-said-modi-ji-has-set-up-a-factory-of-phrases/">मल्लिकार्जुन
खड़गे ने पीएम के असम दौरे पर निशाना साधा, कहा, मोदी जी ने जुमलों का कारखाना लगाया है….
बोकारो : कसमार में झामुमो की बैठक, पंचायत कमेटी का गठन

Leave a Comment