Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के लगभग डेढ़ हजार जूनियर ऑफिसर वेतन विसंगति को लेकर नाराज चल रहे हैं. इसमें बोकारो स्टील प्लांट के 2008 एवं 2010 बैच के लगभग पौने तीन सौ जूनियर ऑफिसर शामिल हैं. वेतन विसंगति दूर करने के लिए बोकारो स्टील ऑफिसर्स एशोसिएशन कई बार वार्ता कर चुकी है, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. वेतन विसंगति में करीब पौने तीन सौ जूनियर ऑफिसर शामिल 2008-10 के कई कर्मचारी प्रमोशन पाकर अधिकारी बने. इन जूनियर ऑफिसरों को 2007 के वेतन समझौते में एमजीबी 21 प्रतिशत ही मिला. इस कारण वे कर्मी वेतन मामले में आज तक पिछड़े हैं. वेतन विसंगति को दूर करने के लिए ऑफिसर एशोसिएशन आंदोलन की धमकी दी है. एशोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि 29 जनवरी को प्रबंधन को नोटिस भेजा जाएगा. निराकरण नहीं होने पर 1 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन छेड़ा जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=230754&action=edit">यह
भी पढ़ें : बेरमो : जारी है भोजपुरी का विरोध , पुतला दहन [wpse_comments_template]
बोकारो : वेतन विसंगति को लेकर बीएसएल के जूनियर ऑफिसर में आक्रोश

Leave a Comment