: बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव,डॉक्टरों ने आराम करने की दी सलाह इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-the-family-of-ambulance-drivers-reached-the-verge-of-starvation-did-work-risking-their-lives-during-the-corona-period/">बोकारो
: भुखमरी के कगार पर पहुंचा एंबुलेंस चालकों का परिवार, कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर किया था काम
प्राचार्या ने विद्यार्थियों को देश की सेवा करने के लिए प्रेरित की
विद्यालय के प्राचार्या ने धरती माता तथा भारत देश के प्रति गहरी सोच तथा निष्ठा को दर्शाते हुए, विद्यार्थियों को अपने राष्ट्र का सम्मान करने और एक सुयोग्य नागरिक बनकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित की. देशभक्ति की भावनाओं को जागृत करते हुए भारतीय सैनिकों के साहस, धैर्य ,शौर्य और समर्पण को ह्रदय से वंदन करने के लिए तथा कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 26 जुलाई को हमारे विद्यालय में कक्षा सप्तम `स` द्वारा विशेष असेंबली सभा हुई. जिसमें विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का संचालन किया. बच्चों द्वारा कविता,भाषण, देशभक्ति गीत एवं पी.पी.टी प्रस्तुति की गई . इस सभा में सभी छात्र गण देशभक्ति की भावना से ओत -प्रोत थे. इसे भी पढ़ें -गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-7-people-died-due-to-drinking-spurious-liquor-many-in-critical-condition-admitted-to-hospital/">गुजरात: जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती [wpse_comments_template]

Leave a Comment