Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के गर्री पंचायत सचिवालय में शनिवार को नागरिक मंच ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में गोमिया विधायक सह राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद व सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो का अभिनंदन किया गया. समिति के सदस्यों ने गाजे-बाजे के साथ पुष्प वर्षा दोनों अतिथियों का जोरदार स्वागत किया. आदिवासी युवतियों ने संथाली गीत-नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान मंत्री योगेंद्र प्रसाद भी मांदर बजाते हुए खूब थिरके. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है. क्षेत्र की जनता ने वोट के रूप में जो सम्मान दिया है, उसे कितना भी कार्य कर लूं, चुकता नहीं कर पाऊंगा. उन्होंने कसमार में डिग्री कॉलेज खोलने का भी आश्वसन दिया.
सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि शहीदों के सपनों के अनुरूप झारखंड बनाने के लिए हम सबको मिलजुल कर प्रयास करना होगा. अब परिस्थितियों बदली हैं, विचलित होने की जरूरत नहीं है. हम अवश्य राज्य को बेहतर बनाएंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम ने की. मौके पर प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, मुखिया हारू रजवार, गीता देवी, पंसस वर्षा देवी, सिकंदर कपरदार, सूरज जायसवाल तमंजय, रमेश महाराज, शकूर अंसारी, सुभाष ठाकुर, मेहरुल होदा, राकेश पांडेय, खुर्शीद आलम, राजेंद्र मुर्मू आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : जॉर्जिया मेलोनी के निशाने पर जॉर्ज सोरोस, लोकतंत्र के लिए खतरा करार दिया