शरारत व पैसे के लालच में भागे थे
Bokaro : कसमार थानाक्षेत्र के पोंडा गांव से 14 जून की सुबह अचानक घर से गायब चारों बच्चों को कसमार पुलिस के सहयोग से सकुशल बरामद कर सोमवार को परिजनों को सौंप दिया गया. इस दौरान स्थानीय मुखिया हारू रजवार भी मौजूद थे. कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि बच्चों ने बताया है कि वे कमलापुर में मेन रोड किनारे स्थित एक दुकानदार ने अपनी दुकान व आसपास के घास फूस की साफ-सफाई करने बुलाया था. चारों बच्चे पैसे के लालच में घास छिलने घर से कुदाल लेकर निकले थे. इसी बीच खांजो नदी में स्नान करने के बाद निखिल सोरेन ने बताया कि गोमिया में उनका एक रिश्तेदार है. इस पर सभी बच्चे पैदल ही रिश्तेदार के घर काशीटांड़ पहुंच गए. जब रिश्तेदार ने पोंडा में बच्चों के परिजनों को फोन कर सूचना दे दी, तो बच्चे माता-पिता की डांट के डर से भागकर डुमरी विहार रेलवे स्टेशन पहुंच गए. चूंकि घर से भागे दो दिन बीत गए थे, इसलिए जब डुमरी विहार में बच्चों ने परिजनों को देख लिया तो सिर्फ शशिकांत हांसदा को परिजनों ने पकड़ लिया, लेकिन तीन बच्चे जंगल में भाग गए. किसी तरह रात बिताने के बाद जब 16 जून की दोपहर पुनः डुमरी विहार स्टेशन पहुंचे तो सभी बच्चों को परिजनों ने पकड़ लिया. स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी खोजबीन में काफी मदद की.
[wpse_comments_template]