Search

बोकारो : बीएसएल के 2000 क्वार्टरों को डैमेज घोषित करने के खिलाफ किम्स ने किया प्रदर्शन

Bokaro : बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के करीब 2000 क्वार्टरों को एनबीसीसी ने डैमेज घोषित किया है. इससे उन क्वार्टरों में रहने वाले मजदूरों व कर्मचारियों में रोष है. इसके खिलाफ मजदूर संगठन क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संध (किम्स)  ने नगर भवन के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व किम्स के संयुक्त महामंत्री रंजेश कुमार सिंह कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने एनबीसीसी को अधिक पैसा में टेंडर देकर क्वार्टरों की मरमम्त के लिए रखा है, न कि क्वाटरों को डिस्मेंटल करने के लिए. एनबीसीसी ने इनमें कई वैसे क्वार्टरों को भी शामिल किया है जिनका प्रबंधन ने एक साल पहले आवंटन किया है. लीज वाले क्वार्टरों को भी कंडम घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने लीज वाले क्वार्टरों के अपग्रेडेशन में  लाखों की जमा पूंजी खर्च कर दी है. ऐसे में क्वार्टर छोड़ने को  कर्मचारियों को काफी घाटा होगा. इन क्वाटरों की रिपेयरिंग कर समस्या दूर की जा सकती है. किम्स ने अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) को पत्र लिखकर कहा है कि सेक्टर 12 सहित अन्य सेक्टरों में बड़ी संख्या में नियमित व सेवानिवृत कर्मचारी लाइसेंसिंग योजना पर आवास लेकर रह रहे हैं. अब नगर प्रशासन विभाग उन्हें क्वार्टर खाली करने का नोटिस भेज रहा है. यह न्यायसंगत नहीं है. कंपनी इन क्वार्टरों का बाहरी मेंटेनेंस सही ढंग से कराए और जब्त सिक्यूरिटी मनी को लौटाए. यदि 15 दिनों के अन्दर इस दिशा में पहल नहीं हुई, तो संघ उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगा. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/government-land-is-being-distributed-in-govindpur-region-co-ordered-to-give-clarification-within-24-hours/">धनबाद:

गोविंदपुर अंचल में सरकारी जमीन की बंदरबांट, सीओ को 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने का आदेश
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp