नशीला पदार्थ खिलाकर युवती का यौन शोषण, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार [caption id="attachment_37940" align="aligncenter" width="600"]
alt="तीन चरणों में 20 से 27 मार्च तक पंचायतों में विशेष टीकाकरण शिविर के माइक्रो प्लान देने का निर्देश" width="600" height="400" /> तीन चरणों में 20 से 27 मार्च तक पंचायतों में विशेष टीकाकरण शिविर के माइक्रो प्लान देने का निर्देश[/caption]
मंगलवार तक माइक्रो प्लान देने का निर्देश
उप-विकास-आयुक्त ने सभी बीडीओ/सीओ को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स (बीएलटीएफ) की बैठक कर किस दिन, किन पंचायतों में और कहां–कहां टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा. कौन वैक्सीनेटर, कौन वैरिफायर, चिकित्सक, कंप्यूटर आपरेटर आदि होंगे. उसका उल्लेख स्पष्ट रूप से माइक्रो प्लान में करना है. उन्होंने कहा कि इन तीन चरणों में सभी पंचायतों को कवर करना है. इसे सभी बीडीओ/सीओ एवं एमओआइसी सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने मंगलवार शाम तक माइक्रोप्लान सिविल सर्जन कार्यालय को संयुक्त हस्ताक्षर के साथ देने के लिए कहा गया है. इसे भी पढ़ें- फेसबुक">https://lagatar.in/love-results-on-facebook-girlfriend-hangs-her-life/37893/">फेसबुकपर प्यार का अंजाम, प्रेमिका ने फंदे से लटक कर दी जान
प्रखंड स्तर पर स्थापित होगा कंट्रोल रूम
मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि, सभी छह तिथियों को प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करें. जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम संचालित करना होगा. उन्होंने अभियान के सफल संचालन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए गये. साथ ही कहा गया कि पंचायत व टीकाकरण स्थल को अविलंब चिन्हित कर सूची उपलब्ध करा दें. ताकि समय से प्रचार–प्रसार किया जा सके. जिससे ज्यादा लोग शिविर में शामिल हो सकें. उन्होंने प्रखंड स्तर से भी प्रचार–प्रसार के माध्यमों को सक्रिय करने की बात कही है. पंचायतों की साथी सहिया, जेसएलपीएस महिला समूह की सदस्य, आंगनबाड़ी कर्मी के माध्यम से क्षेत्र में टीकाकरण शिविर के आयोजन की जानकारी जन–जन तक पहुंचाएं. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-strong-collision-between-bike-and-highway-one-person-seriously-injured/37903/">बोकारो:बाइक और हाईवा में जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल [caption id="attachment_37941" align="aligncenter" width="600"]
alt="तीन चरणों में 20 से 27 मार्च तक पंचायतों में विशेष टीकाकरण शिविर के लिए बैठक" width="600" height="400" /> तीन चरणों में 20 से 27 मार्च तक पंचायतों में विशेष टीकाकरण शिविर के लिए बैठक[/caption]
‘गंभीरता से टास्क को करें पूरा’
सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक ने उपस्थित सदस्यों को कोविड 19 टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया को गंभीरता से पूरा करने को कहा. जिला व सामुदायिक स्तर पर अभी तक जैसे टीकाकरण कार्य चल रहा है. पंचायतों में भी उसी तरह टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. टीकाकरण स्थल पर वेटिंग रूम, वैरिफायर रूम/वैक्सीनेशन रूम एवं ऑबजर्वेशन रूम सुनिश्चित करना होगा. टीकाकरण के सभी गाइड लाइन का अनुपालन करना होगा. टीका देने के बाद डाटा भी वेब पोर्टल पर अपलोड करना होगा. वहीं डॉ.अनमोल ने टीकाकरण के तकनीकि पहलुओं से सभी को अवगत कराया. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-prohibition-applied-in-outsourcing-companys-coal-mining-area/37916/">धनबाद:आउटसोर्सिंग कंपनी के कोयला उत्खनन क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू
Leave a Comment