alt="" width="300" height="169" /> कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य सचेतक अजीत प्रसाद महतो ने कहा कि इसके विरोध में आगामी 20 सितंबर से लेकर 7 दिनों तक रेल रोको अभियान चलाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के डुमरी, राजगंज, खरसावां, पश्चिम बंगाल के कुशटांड ,खेमासूली तथा उड़ीसा के जाजपुर में रेल रोको अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा की सरकार ने कुर्मी को उसके हक एवं अधिकारों से वंचित रखा है. बैठक में अजीत महतो, पार्वती महतो, मनोज महतो, भूतेश्वर महतो, मुखिया निरंजन महतो, बहादुर महतो, तालेश्वर महतो सहित कई लोग मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-dc-said-the-registration-of-the-beneficiaries-of-crop-relief-scheme-should-be-completed-by-august-31/">गिरिडीह
: डीसी ने कहा, फसल राहत योजना के लाभुकों का 31 अगस्त तक पूरा हो निबंधन [wpse_comments_template]

Leave a Comment