Search

Bokaro : रोटरी क्लब की लेडीज कमेटी ने मिनरल वॉटर का वितरित किया

Bokaro : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की लेडीज कमेटी ने रविवार को बोकारो स्टील सिटी के नया मोड़ स्थित बस पड़ाव पर बस में सफर कर रहे लंबी दूरी की यात्रियों के बीच करीब 300 बोतल मिनरल वॉटर का वितरित किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इस भीषण गर्मी में विकट पर्यावरणीय परिस्थितियों से जूझ रहे यात्रियों को प्यास से राहत दिलाना था. सभी यात्रियों ने इस पुनीत कार्य के लिए क्लब सदस्यों को हृदय से धन्यवाद दिया.बताया गया कि यह कार्यक्रम काफी सफल रहा है. जिसमें लाभान्वितों की संख्या करीब 300 थी. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष रोटेरियन घनश्याम दास, रो. हरदीप सिंह, रो. डॉ. राजदीप, रो. अलका गुप्ता, रो. माला त्रिपाठी, रो. शीला जायसवाल, नीलम दास रो. जसविंदर कौर, रो. सन्ध्या राज, सुनीता जैन, और रो. ललिता अग्रवाल उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-flag-march-taken-out-in-the-city-regarding-bakrid/">Chakradharpur

: बकरीद को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp