Bokaro : बोकारो जिले के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के चौरा गांव निवासी किसान निमाई महतो के घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चुरा ली. गृहस्वामी ने बताया कि आवास बंद था. वे किसी बैठक में भाग लेने घर से बाहर गए थे. रात को लौट नहीं पाए. उसी दौरान चोरी हो गई. चोरी गए सामानों में 15 हजार रुपये नगद, टीवी, बैटरी, गाड़ी धुलाई की मशीन शामिल है. वहीं पुलिस ने पूछे जाने पर चोरी की घटना से इंकार किया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=233083&action=edit">यह
भी पढ़ें : बोकारो : जिले में प्रतिमाह आठ लोग कर रहे आत्महत्या [wpse_comments_template]
बोकारो : किसान के बंद आवास से लाखों की चोरी

Leave a Comment