Talgadiya (Bokaro) : सियालजोरी थाना क्षेत्र के चंदाहा में शुक्रवार को शव दफनाने को लेकर जमीन विवाद के बाद मामला गर्म हो गया. एक ही समुदाय के दो गुटों में जमीन विवाद उभरा है. दोनों पक्षों ने जमीन अपनी होने का दावा किया. मामला बढ़ते देख लोगों ने इसकी सूचना सियालजोरी थाना व प्रशासन को दे दी. चास बीडीओ प्रदीप कुमार, सियालजोरी, पिंड्राजोरा, चंदनकियारी व आमलाबाद के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. प्रशासन विवादित जमीन पर धारा 163 लगा दी है. इधर, आपसी सुलह के बाद शव को दूसरी जगह दफनाया गया. ज्ञात हो कि इसी जमीन को लेकर जगदीश मोदक, संजय मोदक बगैरह व डॉ अब्दुल अंसारी बगैरह के बीच केस चल रहा है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : एचडीएफसी बैंक के एटीम से 29.56 लाख की चोरी का खुलासा, 2 गिरफ्तार