Bokaro : स्व. बिनोद बिहारी महतो के 99वें जयंती के शुभ अवसर पर झामुमो नेता मंटू यादव के नेतृत्व में बोकारो हवाई अड्डा स्थित बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके द्वारा बताये गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर मंटू यादव ने कहा कि बिनोद बाबू ने पढ़ो ओर लड़ो का नारा दिया था. उन्होंने गाँव के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया था. बिनोद बिहारी महतो एक बहुत प्रतिभाशाली व्यक्ति थे. समाज में फैली बहुत सी कुरीतियों और अन्धविश्वासों के खिलाफ लड़ाई कि शुरुआत करने का श्रेय सबसे पहले उन्हें ही जाता है. बिनोद बिहारी महतो ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा पर जोर दिया उनके व्यक्तित्व का मुकाबला आज कोई भी नही कर सकता. उनके बनाए नीति-सिद्धांत पर चलकर आज झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली हेमन्त सरकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों का उत्थान करने में दृढ़ संकल्पित है. वहीं आजसू पार्टी ने भी माल्यार्पण किया. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-chat-interview-organized-by-pgdm-in-xlri/">जमशेदपुर
: XLRI में पीजीडीएम की ओर से फायर चैट इंटरव्यू का आयोजन [wpse_comments_template]
बोकारो : याद किए गए स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो, कई लोगों ने किया माल्यार्पण

Leave a Comment