Search

बोकारो : BSL एडीएम बिल्डिंग समक्ष प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, एक की मौत, कई घायल

नियोजन की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन Bokaro : बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के विस्थापित नियोजन की मांग को लेकर गुरुवार को एडीएम बिल्डिंग के समक्ष प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान सीआईएसएफ व कंपनी के सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें महुआर निवासी युवक प्रेम महतो ( 26 वर्ष) की मौत हो गई. जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल  हो गए. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को बीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.एडीएम बिल्डिंग के सामने प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में विस्थापित शामिल थे. बताया गया कि इसी दौरान बीएसएल की सुरक्षा टीम व सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया. सुरक्षा बलों के अचानक बल प्रयोग करने से वहां भगदड़ मच गई.

तनाव पूर्ण स्थिति, पुलिस तैनात

घटना के बाद से इलाके में भारी तनाव बना हुआ है. बड़ी संख्या में विस्थापित एडीएम बिल्डिंग के पास जमे हुए हैं. उन्होंने आंदोलन और तेज करने की घोषणा की है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

विस्थापितों पर लाठीचार्च निंदनीय : विधायक श्वेता सिंह

घटना के तुरंत बाद बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह मौके पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि विस्थापितों ने बीएसएल को अपनी जमीन दी है. वे अपने हक की मांग कर रहे हैं, तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं. यह अनुचित है. सरकार को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी होगी. इधर, विस्थापितों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा. इस घटना से स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp