बोकारो : BSL एडीएम बिल्डिंग समक्ष प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, एक की मौत, कई घायल

नियोजन की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन Bokaro : बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के विस्थापित नियोजन की मांग को लेकर गुरुवार को एडीएम बिल्डिंग के समक्ष प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान सीआईएसएफ व कंपनी के सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें महुआर निवासी युवक प्रेम महतो ( 26 वर्ष) की मौत हो गई. जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को बीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.एडीएम बिल्डिंग के सामने प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में विस्थापित शामिल थे. बताया गया कि इसी दौरान बीएसएल की सुरक्षा टीम व सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया. सुरक्षा बलों के अचानक बल प्रयोग करने से वहां भगदड़ मच गई.
Leave a Comment