मंजुरा में मकर सक्रांति पर अनूठी तीरंदाजी प्रतियोगिता
Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के मंजुरा में मकर संक्रांति पर मंगलवार को बेझा बिंधा नामक पारंपरिक तीरंदाजी प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में मंजुरा गांव के हरिजन टोला निवासी लक्ष्मण तुरी ने दूसरे ही राउंड में लक्ष्य भेदकर अनूठी तीरंदाजी प्रतियोगिता के विजेता बने. उन्हें पुरस्कार स्वरूप धान का खेत एक साल खेती के लिए दिया गया. तियोगिता की शुरुआत नाया जानकी महतो ने पहला तीर छोड़कर की. इसमें लगभग 80 तीरंदाजों ने हिस्सा लिया. विजेता बनने के बाद परंपरा के अनुसार लक्ष्मण तुरी को कंधे पर उठाकर ग्रामीणों ने पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि मंजुरा निवासी स्वर्गीय रीतवरण महतो ने लगभग 107 साल पहले इस अनूठी तीरंदाजी प्रतियोगिता की शुरुआत की थी. तब से प्रत्येक वर्ष काफी उत्साह के साथ प्रतियोगिता आयोजित होती आ रही है. प्रतियोगिता के तहत निशाना साधने के लिए खुले मैदान में केला का एक खंभा गाड़ा गया था. प्रतिभागियों ने उसी पर निशाना साधा. मौके पर महतो परिवार के वंशज सुमित्रा नंदन महतो, विजय किशोर गौतम, गिरिवर कुमार महतो, सतीश चन्द्र महतो, शिव प्रकाश महतो, आकाश सरोज, तेजनारायण महतो, मिथिलेश महतो, भागीरथ महतो, जानकी महतो समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : नेशनल एथलेटिक प्रतियोगिता के अंडर-14 में बोकारो के उपेन्द्र को ब्रॉन्ज मेडल
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3