Search

बोकारो : हॉट स्ट्रिप प्लांट में जहरीली गैस का रिसाव, लगी आग, मची अफरा-तफरी

Bokaro :   सेल के बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप प्लांट में शनिवार सुबह करीब 9 बजे अचानक जहरीली गैस का पाइप फट गया और रिसाव होने लगा. हादसे के बाद प्लांट में अफरा-तफरी गयी.  प्लांट में कार्यरत हजारों कर्मी इधर-उधर भागने लगे. जहरीली गैस रिसाव होने की वजह से कुछ कर्मियों को सांस लेने में दिक्कत होने पर प्लांट ओएचएस ले जाया गया. इसके बाद सभी को बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया कि गैस एनालाईजर मशीन से जांच की गयी. लेकिन कोई गैस लीकेज नहीं मिला है. सभी कर्मी सुरक्षित हैं. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. [caption id="attachment_869559" align="alignnone" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-06-at-12.45.48-PM.jpeg"

alt="" width="1280" height="734" /> गैस रिसाव की खबर के बाद काम छोड़कर प्लांट से भागते कर्मी[/caption]

मेंटेनेंस का चल रहा था काम 

जानकारी के अनुसार, बोकारो स्टील प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइप लाइन (जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के री हीटिंग फरनेस में गैस सप्लाई की जाती है) में शनिवार सुबह पहले से तय प्रोग्राम के अनुसार मेंटेनेंस का काम चल रहा था. पाइप लाइन बंद था और इसमें कोई गैस नहीं थी. मेंटेनस के तहत एक कंपोनसेटर भी चेंज करना था. जिसके लिए पाइप लाइन में कटिंग और वेल्डिंग का काम हो रहा था. वेल्डिंग से निकलने वाली चिंगारी से पाइप लाइन के अंदर जमी नेपथा और सल्फर गैस (जो ज्वलनशील होता है) में आग पकड़ ली और धुंआ निकलने लगा. पाइप लाइन के माध्यम से यह धुंआ हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया. जिसके बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गयी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp