कसमार में खतियान आंदोलनकारी की सभा में उमड़ी भीड़
Kasmar (Bokaro) : झारखंडी भाषा संस्कृति खतियान संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार को कसमार प्रखंड के कुरको मैदान में करम आखड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में खतियान आंदोलनकारी जयराम महतो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. उन्होंने लोगों से झारखंडी संस्कृति व भाषा को बचाने के लिए एकजुट होने की अपील की. कहा कि भाषा-संस्कृति की रक्षा से ही हमारा अस्तित्व बचेगा. करम परब की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि इस परब में युवतियां अपने जावा की रक्षा एक मां की तरह करती हैं. यहीं से जावा की मां के साथ-साथ एक जीव की मां बनने का प्रशिक्षण शुरू होता है. करम सिर्फ परब नहीं, बल्कि जीवन की हकीकत भी है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सत्ता बचाये रखने के लिए देश की सारी संपत्ति अंबानी व अडानी के हाथों सौंपने की तैयारी में लगे हुए हैं. इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता को इसका जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा. मौके पर झूमर कलाकार रेवती महतो, दुर्गापुर पंचायत के मुखिया अमरलाल महतो, भुवनेश्वर महतो, मधुकरपुर मुखिया राजेंद्र महतो, कपिल राज, पंसस इंद्रजीत पांडेय, योगेश भारतीय, धनेश्वर महतो, प्रतिमा देवी, संयोति देवी, सुखदेव राम, अनिल महतो, सुबोध कुमार, रविंद्र महतो, सृष्टिधर महतो, ब्रजेश कुमार, योगेश्वर, बलदेव, गयाराम, रामवृक्ष महतो, धनेश्वर सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : पिरटांड़ के मजदूर की केरल में मौत, सरकार से शव लाने की गुहार
Leave a Reply