Search

बोकारो : सदर अस्पताल के संडास में सड़ गई लाखों की जीवनरक्षक दवाएं

Dinesh kumar Pandey BOKARO: बोकारो सदर अस्पताल के ओपीडी में कई दवाएं नहीं हैं. सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवा नहीं मिलतीं, परिजनों को बाहर से खरीदने पड़ते हैं. इधर बोकारो सदर अस्पताल में लाखों की जीवनरक्षक दवाएं शौचालयों में सड़ा दी गईं. इसकी पड़ताल करने जब ‘लगातार’ की टीम देर शाम पहुंची तो वहां दवा पेटियों में बंद शौचालय में फेंकी मिली. सभी एक्सपायर्ड हो चुकी थीं. बोकारो सदर अस्पताल के वार्ड की बगल में एक टॉयलेट में भरकर इन सभी जीवन रक्षक दवाओं को एक्सपायर कर दिया गया. जब इस मसले पर सदर अस्पताल बोकारो के उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने शौचालय में एक्सपायरी दवा रखे होने से ही इंकार कर दिया. उनसे एक्सपायरी दवाओं की जानकारी मांगी गई तो, कहा कि ऐसी कोई जानकारी उनके पास नहीं है. वह पूर्व के उपाधीक्षकों का मामला हो सकता है. हालांकि जब उन्होंने फ़ोटो देखा तो कहा कि ये सभी जीवन रक्षक दवाएं हैं. बोकारो के सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जानकारी आपके माध्यम से ही मिली है. कहा कि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को जांच करने का निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि शॉर्ट टर्म एक्सपायरी की दवा खरीदने और राज्य मुख्यालय से सप्लाई होने के कारण यही स्थिति उत्पन्न होती है. उन्होंने कहा कि अब देखना होगा कि दवा कब आई थी और एक्सपायरी कैसे हुई है. जानकारी के मुताबिक इन दवाओं की खरीदारी, देखरेख और स्टॉक की पूरी जबाबदेही सदर अस्पताल में तैनात एक ही फार्मासिस्ट को है, बावजूद उपाधीक्षक को इसकी जानकारी नहीं होना कई तरह के सवाल खड़े करता है. यह भी पढ़ें : जन">https://lagatar.in/vedanta-esl-was-successful-in-the-purpose-of-public-safety-and-social-welfare/">जन

सुरक्षा व समाज कल्याण के उद्देश्य में सफल रहा वेदांता ईएसएल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp