Search

बोकारो : चास नगर निगम में टैक्स वसूली के लिए कर्मियों की सूची जारी

Bokaro : चास नगर निगम में अनधिकृत लोगों द्वारा कर (टैक्स) वसूली की लगातार शिकायत मिलने के बाद निगम में कार्यरत श्री पब्लिकेशन एवं स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अधिकृत लोगों की सूची जारी की है. प्रबंधक ने बताया कि वार्ड संख्या 21, 22 के लिए अनुज कुमार, वार्ड 11, 14 के लिए अशोक कुमार गोप, वार्ड 26, 27 के लिए विनोद कुमार, वार्ड 32, 33 और 34 के लिए भगत कुमार महतो, वार्ड 2 और 4 के लिए गणेश कुमार रजक, वार्ड 6 और 7 के लिए हिमांशु कुमार, वार्ड 1, 2, 5 और 20 के लिए जनार्दन सिंह चौधरी, वार्ड 25 और 29 के लिए रंजीत कुमार रवानी, वार्ड 17, 18 और 35 के लिए रणवीर कुमार प्रकाश, 2 और 3 के लिए रितेश कुमार गुप्ता, वार्ड 28 और 31 के लिए सूर्य भूषण कुमार, वार्ड 23 और 24 के लिए संजय झा, वार्ड 8, 9,10 और 16 के लिए संजय चौबे, वार्ड 20,21 के लिए अमरेश कुमार, वार्ड 13,14 और 21 के लिए निलेश कुमार गुप्ता, वार्ड 13, 12 और 21 के लिए  मनोरंजन कुमार, वहीं वार्ड 6 और 7 के लिए विद्यानशु शेखर तिवारी, वार्ड 15 और 30 के लिए अमित साही और 17, 19 एवं 20 नंबर वार्ड के लिए मंटू कुमार ठाकुर को रखा गया है. यह भी पढ़ें: बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-womens-committee-distributed-gifts-to-children/">बोकारो

: महिला समिति ने बच्चों को बांटे उपहार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp